क - करो कर्म तुम सुन्दर सुन्दर , कर्त्तव्य -निष्ठ बनने की प्रेरणा |
कभी हारना ना हिम्मत तुम , कदा न तुम विघ्नों से डरना ||
म - मधुर मधुर वाणी बोलो तुम , मत करना बुरा व्यवहार |
मुनिजनों का आदर करना , मानवता से करना प्यार ||
ला - लालसा गर कुछ है करने की , लायक तभी तुम बन पाओगे |
लाडली भारत माँ की बन "चंचल" लाजबाव कुछ कर जाओगे ||
No comments:
Post a Comment